नायब तहसीलदार के कार्यप्रणाली से नाराज वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के राजस्व न्यायालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए
मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के राजस्व न्यायालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को समस्त न्यायालयों का कार्य बहिष्कार कर पूरे दिन हड़ताल की।
अधिवक्ताओं ने कहा कि सबसे अधिक भ्रष्टाचार का मामला तहसील में स्थित नायब तहसीलदार के यहां है। जहां पर बिना सुविधा शुल्क के कोई भी कार्य नहीं होते हैं। उनके राजस्व न्यायालय में जिन मामलों में कोई आपत्ति भी नहीं होती उनको भी यह सालों से लटकाए रहते हैं। वक्ताओं ने कहा कि नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया के यहां दाखिल खारिज के सैकड़ों फाइल बिना निस्तारण के पड़े हुए हैं। पूछने पर वादकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ ठीक ढंग से बर्ताव नहीं किया जाता। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार के पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर राय ने जिलाधिकारी से मांग किया कि नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया के समस्त कार्यों की जांच कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। बता दें कि मोहम्मदाबाद तहसील भ्रष्टाचार के मामले में काफी चर्चा है। अभी पिछले महीने ही तहसील परिसर में दो लेखपालों को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेज दिया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर दुबे, प्रभास पांडे, गोविंद नारायण सिंह, अवध बिहारी यादव साहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।