मौनी बाबा मेले में खूब हुई खरीदारी
चोचकपुर स्थित मौनी बाबा मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच दिवसीय मेला जारी है। मेले के तीसरे दिन लोगों की भारी भीड़ रही। दुकानों पर मिठाई, खिलौने और श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए लोग पहुंचे।...
करंडा। क्षेत्र के चोचकपुर स्थित कार्तिक पूर्णिमा पर मौनी बाबा मंदिर पर लगे पांच दिवसीय मेला के तीसरे दिन भी चहल-पहल बना रहा। मेला में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया, जो दोपहर तक बना शाम तक बना रहा। मेला में चारों तरफ लगी मिठाई, खिलौना, श्रृंगार का समान आदि दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। वहीं थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल फोर्स के साथ दिन रात चक्रमण मेले में कर रहे हैं। महिला की सुरक्षा की दृष्टि से पुरुष व महिला कांस्टेबल जगह-जगह लगे रहे। मौनी बाबा के विषय में मठ के महंत सत्यानंद गिरी महाराज बताया कि यह मेला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक मेला जो सदियों से चला रहा है। आसपास सहित अन्य जनपदों से भी श्रद्धालु मौनी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।