Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरKartik Purnima Mela at Mauni Baba Temple Attracts Crowds

मौनी बाबा मेले में खूब हुई खरीदारी

चोचकपुर स्थित मौनी बाबा मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच दिवसीय मेला जारी है। मेले के तीसरे दिन लोगों की भारी भीड़ रही। दुकानों पर मिठाई, खिलौने और श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए लोग पहुंचे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 17 Nov 2024 11:37 PM
share Share

करंडा। क्षेत्र के चोचकपुर स्थित कार्तिक पूर्णिमा पर मौनी बाबा मंदिर पर लगे पांच दिवसीय मेला के तीसरे दिन भी चहल-पहल बना रहा। मेला में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया, जो दोपहर तक बना शाम तक बना रहा। मेला में चारों तरफ लगी मिठाई, खिलौना, श्रृंगार का समान आदि दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। वहीं थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल फोर्स के साथ दिन रात चक्रमण मेले में कर रहे हैं। महिला की सुरक्षा की दृष्टि से पुरुष व महिला कांस्टेबल जगह-जगह लगे रहे। मौनी बाबा के विषय में मठ के महंत सत्यानंद गिरी महाराज बताया कि यह मेला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक मेला जो सदियों से चला रहा है। आसपास सहित अन्य जनपदों से भी श्रद्धालु मौनी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें