सफाईकर्मियों के काम और तैनाती का रोस्टर बनाने का निर्देश
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पर तहसील से संबंधित
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पर तहसील से संबंधित ब्लॉक के सभी विभागों की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने बैठक ली। इसमें आईजीआरएस के प्रार्थनापत्रों के निस्तारण को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी मामले को अपलोड करने से पूर्व उसकी समीक्षा करें। साथ ही आवेदक से वार्ता करते हुए मौके की फोटो को उसमें लगाएं। इस दौरान अनुपस्थित विभाग के जिम्मेदार कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी बीडीओ के प्रतिनिधियों को उनके अपने-अपने ब्लॉक में सफाईकर्मियों के काम व उनकी तैनाती का रोस्टर बनवाने का निर्देश दिया। कहा कि जो काम हो सकता है उसे अपने स्तर से करें। कहा कि ई-केवाईसी के नाम पर प्रार्थनापत्रों को लंबित न रखा जाए। बल्कि आप खुद बैंक के माध्यम से उसका निस्तारण कराकर उसे आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड कराएं। प्रार्थनापत्रों के निस्तारण में आधा समय लेने व आधा समय कार्यालय को देने का निर्देश दिया, ताकि फीडबैक वापिस करके आख्या मंगा सकें। तय समय में आख्या नहीं मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिले पर बैठक के कारण तीनों बीडीओ की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत व एडीओ समाज कल्याण उनके प्रतिनिधि के रूप में रहे। इस मौके पर बैठक में तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, पशुपालन, आपूर्ति, लघु सिंचाई, नहर प्रखंड, ग्रामीण अभियंता सेवा व बिजली विभाग के चारो उपखंड के उपखंड अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।