Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsJoint Magistrate Listens to Local Issues in Saidpur and Nandganj Market

व्यापारियों संग बैठक कर सुनी समस्याएं

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को सैदपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 4 Oct 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को सैदपुर नगर एवं नंदगंज बाजार में व्याप्त समस्याओं को सैदपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने व्यापारियों के माध्यम से सुना। लोगों ने नगर की समस्याएं गिनाई, जिसके निराकरण के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार देवेंद्र यादव एवं अधिशासी अधिकारी लल्लन यादव को निर्देशित किया।

उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक राजेश मौर्या ने बताया कि रानीचौक पर दुर्गा पंडाल के पास विद्युत पोल जड़ से जर्जर हो गया है। साथ ही उन्होंने नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रहलाद दास जायसवाल ने नगर में बंदरों की वजह से हो रही समस्याओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने नगर के चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। व्यापारी एवं अधिवक्ता बसंत सेठ ने कहा कि पंकज टाकिज रोड समेत अन्य जगहों पर हाईटेंशन तार लटके हुए हैं जिसके चलते हादसे की आशंका बनी रहती है। विधायक प्रतिनिधि आशू दुबे ने नगर में जगह-जगह खुले में मांस-मछली की दुकान लगाए जाने से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने नगर में होनी वाली साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने की बात कही। मनोज यादव ने भितरी मोड़ के पास जलजमाव की समस्या की तरफ ध्यान खींचा। नंदगंज के व्यापारी भानूप्रताप जायसवाल ने कहा कि नंदगंज में गंगा किनारे गड्ढा खोदकर उसमें जल एकत्र कर दुर्गा प्रतिमाओं के विर्सजन के लिए सही व्यवस्था नहीं हो पाती है। साथ ही उन्होंने नंदगंज उपकेंद्र पर सीढ़ी न होने से बिजली बाधित होने की समस्याएं बताई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि तहसीलदार एवं ईओ इसे बिंदुवार नोट कर लें और निराकरण की व्यवस्था करें। नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, संतोष जायसवाल, विनोद जायसवाल, प्रवीण जायसवाल,पियूष यादव,सुमन कमलापुरी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें