Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsJoint Magistrate Launches Anti-Encroachment Drive in Saidpur

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सीओ ने सड़क से हटवाया अतिक्रमण

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर की सड़कों पर व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को देखते

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 22 Dec 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर की सड़कों पर व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने शनिवार की रात नगर की सड़कों से अभियान चला कर अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को देख सड़कों पर किए अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वही इस अभियान के कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार भी पहुंच गए और वो भी अतिक्रमण हटवाने लगे। पिछले दिनों अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने ताबड़तोड़ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने का प्रयास किया। जिसके बाद अतिक्रमण तो हट गया, लेकिन कुछ दिनों बाद पुनः अतिक्रमणकारियों ने अपना काम शुरू कर दिया। जिसके बाद शनिवार की देरशाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, लेखपाल राहुल मौर्य आदि को लेकर निकले। सबसे पहले वो तहसील के बगल में स्थित मां काली रोड के आधे हिस्से में चाट, भूजा, फल आदि का ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वालों को जमकर फटकारा और वहां से हटवाया। इसके बाद सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यहां पर कल से अतिक्रमण हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहां से वो मुंसफी के बगल में पहुंचे और वहां आधी पटरी तक किए गए अतिक्रमण को लेकर फटकारा। इसके बाद पैदल ही चलते हुए मुख्य बाजार के अंदर घुसे और वहां भी चेतावनी देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पुनः हाईवे पर आकर डाक बंगले के पास तक पहुंचे और सड़क की आधी पटरी पर मशीन, इंजन आदि रखकर किए गए अतिक्रमण को लेकर फटकार लगाई। कहा कि आज आखिरी बार चेतावनी दी जा रही है, कल से चेतावनी नहीं दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें