Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsJoint Magistrate Inspects Shelters and Distributes Blankets Amid Cold Wave in Saidpur
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण
Ghazipur News - सैदपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने ठंड और कोहरे के चलते रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने औंड़िहार और सैदपुर रेलवे स्टेशनों पर ठंड में ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरित किए और अलाव...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 16 Jan 2025 01:11 AM
सैदपुर। कोहरा और ठंड को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सबबनवाड ने क्षेत्र के औंड़िहार और सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन में मंगलवार की देर रात रैन बसेरों व अलाव पवाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर ठंड में ठिठुर लोगों को को कंबल वितरण किया। क्षेत्र के सैदपुर और औड़िहार रेलवे स्टेशन में स्थापित रेन बसेरों में व्यवस्थाओं की पड़ताल की। उन्होंने बताया कि रात्रि में तहसील क्षेत्र में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकान्त पाण्डेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।