विज्ञान प्रतियोगिता की जिम्मेदारी निभाएगा नवोदय गाजीपुर
गाजीपुर, संवाददाता। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित साइंस
गाजीपुर, संवाददाता। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित साइंस टेक्नोलॉजी इंजीयनियरिंग मैथमेटिक्स प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी नवोदय विद्यालय गाजीपुर को मिली है। इस योजना के तहत वर्ष 2024- 25 के इस कार्यक्रम में नवोदय के कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की विज्ञान वर्ग की छात्राएं हिस्सा ले सकेंगी।
प्राचार्य डा. इकरामुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि इसके संचालन को लेकर 50 छात्राओं को बीएचयू के प्रोफेसर बिरंची कुमार शर्मा, प्रोफेसर बिरंची कुमार शर्मा और प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार एवं प्रोफेसर अर्चना तिवारी की छात्राओं को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से परिचय, तरल नाइट्रोजन निर्माण तकनीक, हाइड्रोजन गैस द्वारा वाहनों का परिचालन, लेजर टेक्नोलॉजी जैसी आधुनिक विज्ञान वस्तुओं से लैब में परिचित कराया गया। उन्होंने बताया कि बिना नारी सशक्तिकरण के एक मजबूत समाज की अवधारणा संभव नहीं है। नवोदय विद्यालय सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।