लक्ष्य बनाकर मेहनत करने से मिलेगी सफलता
भांवरकोल के सहरमाडीह में किनवार समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नारायणपुर गांव के आईपीएस अधिकारी अविनाश राय को सम्मानित किया गया। उन्होंने युवाओं को कड़ी मेहनत करने और लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी।...
भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सहरमाडीह स्थित किनवार कीर्ति स्तंभ परिसर में किनवार समाज की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में नारायणपुर गांव निवासी एवं त्रिपुरा में तैनात आईपीएस अधिकारी अविनाश राय को सम्मानित किया गया। अविनाश राय ने कहा कि लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। किनवार समाज के संरक्षक अरविन्द राय ने कहा कि अविनाश की सफलता किनवार समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। समाज के अभिभावकों का आवाह्न किया कि सभी लोग अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा के लिए प्रेरित करें। किनवार समाज के अध्यक्ष संन्तोष राय ने कहा कि समाज के अन्य युवा भी अपनी प्रतिभा बिखेर समाज को नई दिशा दिखाने का प्रयास करें। इस मौके पर मदन गोपाल राय, डा. राजेन्द्र राय, राजेंद्र राय, मुक्तिनाथ राय, पारस राय, रविकान्त उपाध्याय, विनोद राय, विजेन्द राय, देवेन्द्र प्रताप सिंह, हरिशंकर राय, छोटे लाल राय आदि शामिल रहे। संचालन भारतेन्दु राय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।