Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरInvestigation of Development Works in Trilokpur Village by DM s Directive

त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की हुई जांच

त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच की गई। जांच अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी ने ओडीएफ प्लस, शौचालय, और अन्य निर्माण कार्यों का सत्यापन किया। उन्होंने शिकायतकर्ता और प्रधान के बयान भी दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 23 Nov 2024 11:23 PM
share Share

-त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की हुई जांच रेवतीपुर। डीएम के निर्देश पर स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के त्रिलोकपुर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जांच के सिलसिले में जांच अधिकारी नियुक्त जिला गन्ना अधिकारी अंगद प्रसाद सिंह शनिवार को गांव में पहुंचे। इस दौरान ओडीएफ प्लस, खडंजा, शौचालय, नाली, दिव्यांग, स्वछता, कायाकल्प के तहत कराए गये आदि निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।

इस दौरान शासन की विकास सम्बन्धित योजनाओं की हकीकत को परखा। जांच के दौरान उन्होंने सत्यापन के हरेक बिंदुओं के फोटो, वीडियो सूट किया। इसके अलावा हर जरूरी अभिलेखों का भी उन्होंने सूक्ष्मता से अवलोक‌न किया। शिकायतकर्ता, प्रधान सहित अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए। उसके बाद जांच अधिकारी रिपोर्ट बनाकर लेकर चले गए। इस दौरान दोनों ओर से नोकझोंक होती रही। मालूम हो कि गांव के सुरेंद्र गोंड ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया था। जिसके बाद यह जांच की जा रही है। इस अवसर पर सुरेंद्र गोंड, प्रधान राम औतार खरवान, सचिव मीनू राय, पंचायत सहायक राजू खरवार, राजवंशी, रितेश, केशरी नंदन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें