चारे के पैसे के दुरुपयोग मामले की जांच को पहुंची टीम
Ghazipur News - पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर स्थित गोशाला पर चारा के लिए जारी किए गए
पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर स्थित गोशाला पर चारा के लिए जारी किए गए धन का दुरुपयोग कर लाखों के गबन की शिकायत की जांच करने शनिवार को टीम पहुंची। टीम में जिला पशुधन अधिकारी अरविंद कुमार शाही, बेसिक शिक्षा विभाग लेखाधिकारी अभिषेक यादव और डीपीआरओ अंशुल मौर्या ने दो घंटे तक विभिन्न अभिलेखों की जांच की। इस दौरान शिकायतकर्ता और ग्रामसभा की ओर से कई अभिलेखों को प्रस्तुत किया गया।
गोशाला के धन को बंदरबाट किए जाने का आरोप करीमुद्दीनपुर निवासी नित्यान्श राय ने लगाया था। उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि करीमुद्दीनपुर स्थित वृहद गोशाला के पशुओं के चारे के लिए ग्राम सभाओं की ओर से जारी धन का दुरुपयोग कर लाखों का गबन किया गया है। शिकायत में बताया था कि गोशाला में पशुओं के चारे के लिए जब धन की कमी होने लगी तो बाराचवर के सभी ग्रामसभाओं को यह आदेशित किया गया कि कुछ धन इस गोशाला के लिए दिया जाएगा। जिसका संचालन ग्राम सभा करीमुद्दीनपुर के ग्राम प्रधान ने किया। चारे के लिए एकत्रित 22 लाख रुपये में से केवल 4 लाख रुपये ही गोशाला को संचालन करने वाली एनजीओ को दिया गया। बाकी बचे धन का बंदरबाट कर दिया गया। धन को ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने फर्म के खाते और अपने रिश्तेदार के खाते में स्थानांतरित करके अपने निजी उपयोग में लाया। 2738 ईट के लिए साढ़े सात लाख रुपये का भुगतान किया गया है जो अविश्वसनीय है। जिला पशुधन अधिकारी अरविंद कुमार शाही ने कहा कि वित्तीय अनियमितता के आरोप की जांच की गयी। जिसमे ग्राम सभा को जरूरी अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।