बिजली चेकिंग में तीन पर एफआईआर
Ghazipur News - रेवतीपुर में ताडीघाट बिजली सब स्टेशन के अंतर्गत तीन गांवों में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 18 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए और तीन लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। टीम ने 56...

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ताडीघाट बिजली सब स्टेशन में आने वाले तीन गांवों गौरा, पटकनियां और रमवल में मंगलवार को बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने नोडल अधिकारी सतेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में बड़े बकाएदारों और चोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 18 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए, जबकि तीन के खिलाफ बाईपास लाइन का उपयोग करते पाए जाने पर उनके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही बिजली विभाग की टीम ने आठ लोगों से 56 हजार से अधिक के बकाए बिल की वसूली भी किया। टीम ने दो नये कनेक्शन देने के साथ ही, नये मीटर भी लगाए और दर्जनों उपभोक्ताओं के विभिन्न तरह के बिजली बिलों के समस्याओं का निस्तारण भी मौके पर किया। सतेंद्र कुशवाहा ने बताया कि बकाएदारों और चोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अवर अभियंता आशीष कुमार, पवन सिंह, सद्दाम, हीराहाल, बाबू खान, शहजाद, अजय, संजय सिंह, अजीत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।