एसडीएम ने परीक्षा केद्रों का किया निरीक्षण
जखनिया उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुविधाओं, जैसे सीसीटीवी, पानी और शौचालय को दुरुस्त करने के निर्देश...
जखनिया। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का रविवार को जखनिया उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को बैठने की सुविधा सहित सीसीटीवी कैमरे, पानी, शौचालय इत्यादि को दुरुस्त करने के लिए संबंधित को निर्देशित गया है। वहीं शासन की ओर से बोर्ड परीक्षा से पूर्व मांगी गई विद्यालयों की जो स्थिति है उसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी। जिसमें विद्यालयों पर उप जिलाधिकारी के निरीक्षण से विद्यालय संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।