अपर आयुक्त ने न्यायालयों का किया मुआयना
Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल राकेश कुमार गुप्ता ने सोमवार

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल राकेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को तहसील मुख्यालय स्थित राजस्व न्यायालयों का मौका मुआयना किया। इस दौरान संग्रह कार्यालयों सहित एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, राजस्व कार्यालय, न्यायालय के न्यायिक कर्मियों संग बैठक कर तमाम समस्याओं को समयानुसार निस्तारण करने का निर्देश दिए। चेताया कि समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इसमें किसी भी प्रकार का लारवाही मिली तो कार्रवाई तय हैं।
अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल राकेश कुमार गुप्ता तहसील मुख्यालय स्थित संग्रह कार्यालयों सहित एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, राजस्व कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाएं। किसी भी मामले को लटकाने का कार्य न करें। अगर इसमें किसी भी प्रकार की लापवाही सामने आएगी तो संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद अपर आयुक्त ने न्यायालय के न्यायिक कर्मियों के साथ बैठक की। तमाम समस्याओं को समयानुसार निस्तारण करने का निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने सभी तहसील मुख्यालय स्थिति तमाम कार्यालयों के मुआयना के दौरान कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने को भी चेताया। क्षेत्रीय लेखपालों, संग्रह अमीनो, कानूनगो आदि कर्मियों से कहा कि किसी भी समस्या का समाधान कराने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करें। इस दौरान मौके पर लेखपाल रुपेश कुमार, विजय कुमार, संदीप कुमार सहित आदि कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।