तहसीलदार ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण
Ghazipur News - सैदपुर में तहसीलदार देवेंद्र यादव और नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय ने नगर पंचायत के रैन बसेरा और अलाव स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरा में सुविधाओं का हाल जाना और अलाव जलाने का निर्देश...
सैदपुर। नगर पंचायत समेत क्षेत्र में बने रैन बसेरा और मुख्य स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव स्थलों का तहसीलदार देवेंद्र यादव एवं नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय ने निरीक्षण किया। सबसे पहले वह तहसील मुख्यालय के पास बने नगर पंचायत के रैन बसेरा का अवलोकन करने पहुंचे। रैन बसेरा में मौजूद लोगों से यहा मिलने वाली सुविधाओं का हाल जाना। वहीं बाहर अलाव जलाने का निर्देश दिया। इसके बाद अधिकारी ने रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर के प्रमुख चौराहों का अवलोकन करने के बाद ग्रामीण अंचल में निकल गए। जगह-जगह कुछ असहाय लोगों को देखने पर उनमें कंबल का भी वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।