नोडल अधिकारी ने मुहम्मदाबाद तहसील का किया निरीक्षण
मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी मंडलाआयुक्त कौशल राज शर्मा के निर्देश पर मुहम्मदाबाद तहसील
मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी मंडलाआयुक्त कौशल राज शर्मा के निर्देश पर मुहम्मदाबाद तहसील में नोडल अधिकारी जनहित गारंटी अधिनियम वाराणसी प्रज्ञा सिंह गुरुवार की निरीक्षण करने पहुंची। सर्वप्रथम उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। उसके बाद फाइलों के रखरखाव और साफ-सफाई सही नहीं होने पर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई।
कहा कि तहसील परिसर के अलावा कार्यालय सुसज्जित ढंग से होना चाहिए। साथ ही उन्होंने दाखिल खारिज से लेकर आय, जति, निवास एवं मुख्यमंत्री जनसुनवाई तहसील समाधान दिवस से संबंधित शिकायतों को तुरंत निस्तारित करने को कहा। नोडल अधिकारी ने शासन के निर्देश के क्रम में समस्याओं के निस्तारण में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा। साथ ही सख्त हिदायत दी कि यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा सुविधा शुल्क लेने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तहसील में प्रतिदिन लगने वाली फाइलों का नंबर न्यायालय के सामने नोटिस बोर्ड पर चश्मा करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन पटल पर कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, उनके नाम एवं पद और मोबाइल नंबर प्रत्येक कार्यालय में सूचीबद्ध होना चाहिए, ताकि कोई भी फरियादी उनसे संपर्क कर सके। इसके बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय की पत्रावलियों का सघन निरीक्षण किया। साथ ही कमी पाए जाने पर उन्हें तत्काल दूर करने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार रामजी राम, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, राहुल सिंह के अलावा समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।