Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsInspection of Cracks in Jamaniya-Dharammpur Bridge by Engineers and Officials

गंगा पर बने पुल का किया निरीक्षण

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित जमानिया-धरम्मरपुर सेतु पर आई दरार

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 17 Feb 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
गंगा पर बने पुल का किया निरीक्षण

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित जमानिया-धरम्मरपुर सेतु पर आई दरार का निरीक्षण करने सोमवार को सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पहुंचे। इस दौरान एमलएसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने सेतु में आई दरारों और कमजोर सरिया का अवलोकन किया। अधिकारियों से चर्चा की। सेतु निगम के अधिशासी अभियंता निर्मल ने बताया कि सेतु को पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर करने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी अधिकारी सेतु की दरारों और टूट-फूट को लेकर स्पष्ट जवाब देने से कतराते दिखे। निरीक्षण के दौरान ओवरलोड वाहनों के कारण सेतु को होने वाले नुकसान पर चर्चा हुई। इस पर प्रदीप पाठक ने पुलिस और तहसील प्रशासन को ओवरलोड वाहनों के संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने को कहा। इस अवसर पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, कोतवाल अशेष नाथ सिंह, पीडब्ल्यूडी जेई चंदन राय, तारकेश्वर वर्मा‚, रणवीर सिंह, अमित कुमार सिंह‚ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें