Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsInnovative Program Launched in Ghazipur Schools to Enhance Employment Opportunities for Students

छात्रों को रोजगार से जुड़ी दी जाएंगी जानकारियां

Ghazipur News - गाजीपुर में परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को रोजगार से जोड़ने के लिए नवाचार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 2256 विद्यालयों में छात्रों को रोजगार के आयाम बताए जाएंगे और उन्हें निपुण बनाने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 27 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों को रोजगार से जुड़ी दी जाएंगी जानकारियां

गाजीपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को रोजगार की मुहिम से जोड़ने के लिए नवाचार कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है। 2256 विद्यालयों में छात्रों को नवाचार कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार के आयाम बताए जाएंगे। इसके साथ ही नवाचार कार्यक्रम के जरिए छात्रों को नई-नई जानकारियां दी जाएगी। जिससे छात्र छात्राएं निपुण होने के साथ-साथ रोजगार पाने के लिए पारंगत हो सकेंगे और उन्हें तरह-तरह का प्रशिक्षण भी विद्यालय में दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग इस कार्यक्रम को सकुशल आयोजन कराने के लिए तैयार है। गाजीपुर के 2256 में परिषदीय विद्यालयों में नवाचार कार्यक्रम के तहत नए-नए कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कराये जाएंगे। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को रोजगार की मुहिम से जोड़ने का भी काम किया जाएगा। इस पहल में छात्र छात्राओं को नए-नए प्रोजेक्ट बनाने के साथ उन्हें किस क्षेत्र में कितना फायदा है इन सभी की महत्वपूर्ण जानकारी उनसे साझा की जाएगी। इससे छात्र छात्राएं रोजगार की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे।

सातों तहसीलों में निपुण बनाने का होगा प्रयास

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गाजीपुर के सातों तहसीलों के सभी विद्यालयों को निपुण बनाने का प्रयास होगा। इसमें मुख्य रूप से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को रोजगार सहित अन्य बिंदुओं पर अतिरिक्त जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें रोजगार के तमाम अवसर दिए जाएंगे, जिससे बच्चे नवाचार कार्यक्रम के तहत तरह-तरह के प्रोजेक्ट बनाकर बेहतर भविष्य बना सकेंगे। इससे छात्रों को रोजगार के अवसर तलाशने में भी समस्या नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें