नेट परियोजना की बढ़ी रफ्तार, डिजिटल सक्षम होंगे ग्रामीण
Ghazipur News - गाजीपुर में डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने के लिए भारत नेट परियोजना की रफ्तार तेज हो गई है। मुहम्मदाबाद और बिरनो के 50 गांवों में हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का काम शुरू हो गया है। 2025 तक अधिक...
गाजीपुर। जनपद में डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने के लिए भारत नेट परियोजना की रफ्तार बढ़ गयी है। विकासखंड मुहम्मदाबाद और बिरनो के 50 गांवों में तेजी से काम शुरू हो गया है। जल्द ही इन गांवों के ग्रामीण हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़कर डिजिटल रूप से सक्षम होंगे। डीपीआरओ अंशुल मौर्या बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ग्राम सेवको को भी भारत नेट परियोजना की रफ्तार बढ़ाने में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया है। परियोजना के तहत ग्राम पंचायतों को चरणबद्ध तरीके से इंटरनेट से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। वर्ष 2025 के अक्टूबर तक भारत नेट के पहले और दूसरे चरण के तहत अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।