Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरIndia Launches Swachhata Hi Seva Campaign for Cleanliness Awareness

अभियान चलाकर कार्यालय में की सफाई

गाजीपुर में भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य विभाग ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू किया। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने पुलिस पिंक बूथ के पास सफाई की। यह अभियान 2 अक्टूबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 19 Sep 2024 08:22 AM
share Share

गाजीपुर (जमानियां)। भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपने विभिन्न अधीनस्थ कार्यालयों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से गुरुवार को स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की विषय-वस्तु पर स्वच्छता ही सेवा अभियान संचालित किया। उसी के तहत उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व पालिका के कार्यालय कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों ने पुलिस पिंक बूथ के पास अभियान चलाकर साफ सफाई की। एसडीएम ने इस तरह की कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के मौके पर नगर पालिका परिषद कार्यालय सहित सफाई कर्मियों ने अपनी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता होगी। यह राष्ट्रव्यापी प्रयास 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के भव्य आयोजन के साथ संपन्न होगा जो व्यापक स्वच्छता के प्रति भारत की वचनबद्धता की पुष्टि करता है। इस दौरान, सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देते हुए उनके योगदान की खूब सराहना किया। उक्त मौके पर पालिका चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी, स्टाफ कर्मियों सहित सफाई कर्मचारियों ने कार्यक्रम में बढ़-कर कर भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें