पुलिस ने गस्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया
Ghazipur News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गाजीपुर में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर और क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने मोहल्ला लोदीपुर से पांडेय मोड़ तक पैदल गश्त की।...

गाजीपुर (जमानियां)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ कस्बा बाजार सहित मोहल्ला लोदीपुर एनएच 24 सड़क होते पांडेय मोड़ तक पैदल गश्त किया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जिले में बढ़ी चौकसी रही। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पुलिस सतर्क हो गई। सीओ रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें, शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।