सहालग के लिए तैयार हुए बाजार, खरीदार शुरू
Ghazipur News - खानपुर में मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से शुरू होने वाले सहालग के लिए बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। रेडीमेड कपड़े, साड़ियाँ, और सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी जोरों पर है। कैटरिंग,...
खानपुर। मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से शुरू हो रहे सहालग के लिए बाजारों में खरीदारों की चहल-पहल बढ़ गई है। शादियों के लिए रेडीमेड गारमेंट्स, साड़ियों और सौंदर्य प्रसाधन के सामान की खरीदारी की जा रही है। कैटरिंग, फोटोग्राफर, बैंड वाले, डेकोरेशन और ब्यूटी पार्लर की बुकिंग की जा रही है। इन दिनों बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी है। खासकर रेडीमेड कपड़े, साड़ियों, सौंदर्य प्रसाधन, चूड़ियां व कंगन और फुटवियर की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। यहां ग्राहक मनपसंद कपड़े, जूते और चप्पल, चूड़ी और कंगन पसंद करने के लिए माथापच्ची करते नजर आ रहे हैं। ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी साफ दिख रही है। सैदपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बाजार में खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। हालांकि अभी बाजार पर ठंड का असर दिखाई दे रहा है, लेकिन कारोबारियों का कहना है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने पर बाजारों में रौनक और बढ़ सकती है। इधर, नगर और ग्रामीण अंचल के विवाह स्थलों को भी सहालग के लिए सजा-संवारकर तैयार किया जा रहा है। कुछ विवाह स्थल अभी से ही रोशनी से जगमगाने लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।