अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बने इमरान
Ghazipur News - गाजीपुर के नगर पंचायत वार्ड संख्या चार के सदस्य इमरान खान को समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक सभा का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस खबर से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, जिन्होंने इमरान का घर...

गाजीपुर (दिलदारनगर)। नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार के सदस्य इमरान खान को समाजवादी पार्टी की ओर से अल्पसंख्यक सभा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसकी जानकारी मिलनेक के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर की दौड़ गयी। कार्यकर्ताओं ने घर पहुंचकर माला पहनाकर स्वागत किया। इमरान खान ने कहा कि पार्टी की ओर से जिम्मेदारी मिली है, उसकों पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा। कार्यकर्ताओं के हित के लिए सड़क पर आवाज बुलंद किया जाएगा। बधाई देने वालों में जमानियां विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, जिला अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष तौकीर खां, उमेश वर्मा, कलीम खान, अजीत गुप्ता, सभासद सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।