Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsImportant Peace Committee Meeting Held for Upcoming Festivals in Saidpur

कोतवाली में शांति समिति की हुई बैठक

Ghazipur News - सैदपुर में स्थानीय कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध और डीजे बजाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
कोतवाली में शांति समिति की हुई बैठक

सैदपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में शनिवार को आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर की अध्यक्षता मे की गई। जिसमे क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार, कोतवाल सहित नगर व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही 75 डेसिबल से अधिक आवाज की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के अनुसार तय समय के बाद डीजे बजने की अनुमति नहीं दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने कहा की डीजे को डायरेक्ट मोबाइल से न बजा के पैनड्राइव का प्रयोग करें अन्यथा चालान किया जायगा। इस दौरान महाशिवरात्रि व रमजान पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी के सदस्यों से जानकारिया ली । इसके साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने महाशिवरात्रि पर्व को नगर सहित आसपास के क्षेत्रो मे पड़ने वाले शिवमंदिरो के बाबत जानकारी ली। वही उसके सुरक्षा इत्यादि की जानकारी ले दिशा निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने नगर व क्षेत्र से आए संभ्रांत लोगों से कहा कि आगामी हिंदू, मुस्लिम त्यौहार को सभी प्रेम सौहार्द के साथ मिलकर मनाये। त्यौहारी माहौल में किसी भी तरह की गलत अफवाह फैलाकर गडबड़ी फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, लेखपाल राहुल मौर्या,गोपाल मोदनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें