सामुदायिक शौचालय में वसूला जा रहा रुपया
गाजीपुर के जमानियां में सामुदायिक शौचालय के लिए दुकानदारों से जबरिया पैसे वसूले जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद की ओर से कोई आदेश नहीं होने के बावजूद प्रति व्यक्ति 5 रुपये लिए जा रहे हैं। पालिका के...
गाजीपुर (जमानियां)। एनएच 24 सड़क पटरी किनारे पालिका की ओर से निर्माण कराई गए सामुदायिक शौचालय में नित्य कार्य के लिए जाने वाले दुकानदारों से जबरिया पैसा वसूला जा रहा है। जबकि कोई ऐसा आदेश नगर पालिका परिषद की ओर से जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद सुबह से लेकर शाम तक पटरी के दुकानदारों से प्रति आदमी 5 रुपया लिया जा रहा है। इससे पालिका के सफाई नायक की लापरवाही को उजागर हो रही है। पूर्व चेयरमैन ने भारतीय स्टेट बैंक के सामने एनएच 24 सड़क पटरी किनारे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। ताकि जरूरत महसूस होने पर राहगीरों से लेकर दुकानदार और अन्य लोग शौच के लिए जाते आते रहें। इस संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि नारागजी प्रकट की है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय में जाने वालों के लिए निशुल्क है। किसी भी कर्मचारी की ओर से पैसा लिया जा रहा है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।