सात वर्षों से बंद पड़ी बहुउद्देशीय समिति का शुभारंभ
गाजीपुर, संवाददाता। सहकारिता विभाग और इफको की ओर से बुधवार को क्षेत्र दिवस
गाजीपुर, संवाददाता। सहकारिता विभाग और इफको की ओर से बुधवार को क्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सात वर्षों से बंद पड़ी बहुउद्देशीय समिति ताड़ीघाट को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सरोजेश सिंह और सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अंसल कुमार ने शुभारंभ किया।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अंसल कुमार ने बताया कि बहुउद्देशीय समिति ताड़ीघाट के शुरू होने से किसानों को उर्वरक को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जरूरत के अनुसार किसानों को तत्काल उर्वरक और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध करायी जाएगी। क्षेत्र अधिकारी इफको सचिन तिवारी ने नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका, लिक्विड कंसोर्टिया, जल विलय उर्वरक एवं इफको के अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जसवीर सिंह ने किसानो को प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि रबी के सीजन में गेहूं , सरसो, आलू की बुवाई के समय बीज को इफ्को नैनो डीएपी से पांच मिलीलीटर प्रति किलोग्राम की दर से बीज को शोधित कर बुवाई करें। जब पत्तियां आ जाए तो चार मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें एवं दानेदार डीएपी की मात्रा का आधी प्रयोग करे। कैलाश चंद ने सहकारी बैंक के नये योजना के बारे मे जनकारी दी गयी एवं सायहक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अंसल कुमार के द्वारा आश्वस्त कराया गया। उन्होने कहा कि गाजीपुर के सभी समितियों पर नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तथा दानेदार डीएपी यूरिया की भरपूर मात्रा में पूर्ती कराई जायेगी। इस दौरान किसान संघ अध्यक्ष अमित सिंह सहित 80 किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।