Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरHundreds of Devotees Celebrate Jivitputrika Vrat at Balua Ghat

जीवित्पुत्रिका व्रत पर गंगा में लगायी आस्था की डुबकी

गाजीपुर के बलुआ घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत मनाया। माताएं अपने बच्चों की सलामती के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और पूजा-अर्चना करती हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 25 Sep 2024 02:44 PM
share Share

गाजीपुर (जमानियां)। बलुआ घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत पर गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। जीवित्पुत्रिका व्रत में माताएं अपनी संतानों की सलामती व अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इसे जितिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माताएं विधिवत पूजा-अर्चना करती हैं। प्रत्येक वर्ष जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। बलुआ घाट पर स्नान करने के लिए आई महिलाओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे। महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रही। इस दौरान उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह घाटों पर भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया भीड़ में चोर उच्चों पर कड़ी नजर रखने के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें