Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsHuman Unity Day Celebrated in Honor of Nirankari Baba Gurbachan Singh s Sacrifice

गुरुबचन महाराज के बलिदान दिवस पर हुआ सत्संग

Ghazipur News - सादात में संत निरंकारी सत्संग भवन पर निरंकारी बाबा गुरूबचन सिंह के बलिदान दिवस को 'मानव एकता दिवस' के रूप में मनाया गया। संत जयराम सिंह ने बताया कि बाबा ने अपने जीवन को मानवता के लिए समर्पित किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 25 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
गुरुबचन महाराज के बलिदान दिवस पर हुआ सत्संग

सादात। संत निरंकारी सत्संग भवन बहरियाबाद पर निरंकारी बाबा गुरूबचन सिंह महाराज के बलिदान दिवस को गुरुवार को 'मानव एकता दिवस' के रूप में मनाया गया। संत जयराम सिंह ने कहा कि निरंकारी बाबा गुरूबचन सिंह ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण एवं शरीर का हर कण मानवता के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने जीवनपर्यंत ब्रह्मज्ञान के जरिए लोगों को वाह्य आडम्बर, अंध विश्वास, जाति-धर्म, कर्मकाण्ड से बाहर निकालने का कार्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोनू प्रजापति ने 'सम्पूर्ण अवतार वाणी' के काव्य पाठ से हुआ। इस मौके पर अमित सहाय, दयाशंकर, डा. केके सिंह, डा. प्रेम सहाय, शिवप्रसाद सिंह, देव नारायण, कल्पनाथ, हरिओम प्रजापति, दीपमाला, कालिका प्रसाद, गंगादीन यादव, बेचन राम, शिवकुमार, मुकेश कुमार, बबिता कन्नौजिया, निर्मला, अनीता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें