हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश से क्रिकेट मैच कराने पर जताया विरोध
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश के साथ टेस्ट व टी-20
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश के साथ टेस्ट व टी-20 क्रिकेट सीरीज के आयोजनों की घोषणा होते ही बुधवार को गाजीपुर में हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। संगठन के सदस्यों का कहना है कि बांग्लादेश में वहा की नई गठित सरकार के शह पर हिंदुओं नरसंहार किया गया। हिंदू महिलाओं के साथ खुलेआम दुष्कर्म आदि की घटनाएं हुईं। इसके बाद हिंदू जनजागृति समिति का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सैदपुर रवीश गुप्ता से मिलकर प्रधानमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा।
समिति के सदस्य गोपाल पाण्डेय ने कहा कि बांग्लादेश में उस समय भी हिंदुओं पर अत्याचार किया गया था और आज भी किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में बीसीसीआई ने बांग्लादेश के साथ आगामी 19 सितंबर से टी 20 और 12 अक्टूबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में ही खेलने की घोषणा की है। कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच ऐसे समय में इन मैचों का आयोजन हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिड़कने और अपमानजनक तरीका है। कहा कि एक तरफ बांग्लादेश में वहां के जिहादी वहां की नवगठित सरकार की शह पर हिंदुओं के घर जला रहे हैं, जमीन हड़प रहे हैं। हिंदू कर्मचारियों से जबरन इस्तीफा दिलवाकर उनके मुंह पर कालिख पोतकर उन्हें सड़क पर घुमाया जा रहा है। वहीं देश में भारत सरकार की रजामंदी पर क्रिकेट मैच आयोजित करायी जा रही है। इस मौके पर संजीव पाण्डेय, विनीत सिंह, नीलू सिंह, अजीत सिंह, मोहित मिश्र, शिवकुमार, सोनू पंडित, सोनू मौर्य आदि मौर्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।