सीएचसी प्रभारी ने चार स्वास्थ्य कर्मियों को दिया नोटिस
रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अधीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. अमर कुमार के नेतृत्व में
रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अधीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. अमर कुमार के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय टीम ने शनिवार को रेवतीपुर सीएचसी के तहत आने वाले विभिन्न टीकाकरण और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। लापरवाही पाए जाने पर चार स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस देकर सुधार लाने की हिदायत दी।
सीएचसी अधीक्षक डा. अमर कुमार ने चेताया कि शासन की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर सभी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा कार्यवाई तय है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित पांच टीमों ने 24 टीकाकरण सत्र और दो नवीन पीएचसी डेढगावां और मेदनीपुर का औचक निरीक्षण किया। जहां कमियां मिली, जो बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सम्बन्धित कर्मियों को कार्यवाई की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण सत्रों के पर्यवेक्षण के दौरान कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की सूची देखते हुए वाईएचएनडी सत्र पर गर्भवती महिलाओं, जन्म से दो साल तक के बच्चे, पांच वर्ष तक के बच्चों के साथ-साथ किशोरियों का टीकाकरण का गहन पर्यवेक्षण किया गया। कर्मियों को हिदायत दिया गया कि शासन से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष आगामी ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपलब्धियों के साथ शामिल हों। इस अवसर पर बबीता सिंह, सुनील कुशवाहा, आशुतोष सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अमित मौर्य, अनीश कुशवाहा, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।