Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरHealth Fair Organized at Dildarnagar Health Center 45 Patients Received Treatment
45 मरीजों के सेहत की जांच कर दी गई दवाएं
गाजीपुर के दिलदारनगर स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 45 मरीजों का इलाज किया गया। लैब असिस्टेंट रामायण प्रसाद ने दवाएं दीं क्योंकि चिकित्सक मौजूद नहीं थे। सर्दी, जुखाम, खांसी,...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 18 Aug 2024 03:03 PM
Share
गाजीपुर (दिलदारनगर)। नवींन स्वास्थ्य केंद्र दिलदारनगर पर आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इस दौरान मेला में इलाज कराने के लिए 45 मरीज पहुंचे थे। इन मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी गयी। चिकित्सक की तैनाती नहीं होने के कारण लैब असिस्टेंट रामायण प्रसाद ने ही मरीजों को दवाएं दी। उन्होने बताया कि सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार, मलेरिया व वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज पहुंचे थे। इन मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी गयी। उन्होने बताया कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को सीएचसी भदौरा पर रेफर कर दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।