ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर होगी जांच
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर
गाजीपुर, संवाददाता। जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में शिविर लगेगी। शिविर में पहुंचे मरीजों के बलगम की जांच करायी जा रही है। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बलगम की जांच की जाएगी। बलगम में क्षय रोग से संबंधित किसी भी सिंगटम मिलता है तो उस मरीज का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टीवी मुक्त ग्राम पंचायत करने का लक्ष्य रखा है। शिविर में टीवी के परीक्षण के अलावा एचआईवी जांच, नेत्र की जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर के साथ ही मौसमी बीमारी से संबंधित रोगों की जांच कर नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।