गुमटी में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान
Ghazipur News - स्थानीय बाजार के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के समीप मंगलवार को सुबह अज्ञात कारण से गुमटी में आग लग गयी। इससे उसमे रखा सामान जल कर राख हो...
नंदगंज। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय बाजार के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के समीप मंगलवार को सुबह अज्ञात कारण से गुमटी में आग लग गयी। इससे उसमे रखा सामान जल कर राख हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के समीप बाजार निवासी मनोज ठठेरा की गुमटी में प्लास्टिक के सामान की दुकान थी। लॉक डाउन में दुकान बंद थी और दुकानदार अपने घर पर रह रहा था। मंगलवार की सुबह अचानक गुमटी में से धुआं निकलने लगा, तो आसपास के लगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी। मोके पर पहुंचे लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया, तब तक उसमें रखा लगभग 25 हजार रुपये का समान जल कर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।