Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGuidelines are not being followed on banks

बैंकों पर नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन

Ghazipur News - थाना क्षेत्र के बैंकों पर सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। बैंकों की शाखा पर ग्राहकों भीड़ इकट्ठा हो जा रही है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 11 May 2021 03:04 AM
share Share
Follow Us on

कासिमाबाद हिन्दुस्तान संवाद

थाना क्षेत्र के बैंकों पर सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। बैंकों की शाखा पर ग्राहकों भीड़ इकट्ठा हो जा रही है और धक्का-मुक्की तक की जा रही है। इस दौरान इनकी सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए पुलिस प्रशासन नदारद रहती है। बैंकों पर खड़े लोगों ने बताया कि इस कोरोना काल में हमारी नौकरियां छूट गई हैं और धंधे भी बंद हो गये हैं। ऐसे में परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। दो-चार पैसे जो बैंकों में रखे हैं, इन्हीं पर हम निर्भर हैं। लोगों का कहना है कि यदि बैंक कर्मी चाहते, तो तीन-चार काउंटर खोल कर बाहर की खिड़कियों से ही काम करना शुरू कर देते, तो कुछ भीड़ कम हो जाती, क्योंकि कुछ लोग तो बैलेंस चेक करवाने के लिए भी वहां पहुंचे रहते हैं। कोई भी जिम्मेदारी उठाने के लिए तत्पर नहीं दिखाई पड़ रहा है। लगभग सभी लोग जान बचाते ही दिख रहे हैं। ऐसे में जनता भीड़ मचाने और सड़कों पर भटकने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें