धूमधाम से हुआ लक्ष्मी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
दीवाली पर्व के बाद, बहादुरगंज में मां लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पूजा समिति के सदस्यों ने प्रतिमाओं को पंडालों से उठाकर मां चंडी धाम लाया और फिर विभिन्न स्थानों से होते हुए...
बहादुरगंज। दीवाली पर्व बीतने के बाद रविवार को नगर से मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा विसर्जन किया गया। पुलिस चौकी इंचार्ज बालेंद्र कुमार के नेतृत्व में अल सुबह मां लक्ष्मी गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने अपने-अपने पंडालों से उठाकर मां चंडी धाम लाया गया। वहां आरती पूजा करके सभी एक साथ मां लक्ष्मी गणेश की जयकारा लगाते हुए प्रतिमाओं को बस स्टैंड, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नई सब्जी मंडी, गन फैक्ट्री, दक्षिण मोहल्ला, सदर बाजार, पुलिस चौकी, नगर पंचायत, छावनी होते हुए पुरानीगंज स्थित कृत्रिम तालाब में बारी-बारी से प्रतिमाओं का विसर्जित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद चोब सिंह, उप जिलाधिकारी कासिमाबाद आशुतोष कुमार, कासिमाबाद कोतवाल महेंद्र सिंह, अरविंद कुमार प्रजापति, दिनेश राय, मिंटू गुप्ता, दारा मद्धेशिया, हर्षित जायसवाल, राहुल जायसवाल, गुड्डू बरनवाल, संतोष बरनवाल, अरविंद वर्मा, अमरनाथ मौर्या, पिंटू राय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।