Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGrand Urs Celebration at Hazrat Syed Shah Sandal Chishti Dargah in Gazipur

दरगाह में धूमधाम से मना उर्स

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। नोनहरा थाना क्षेत्र के मौजा अटवा फत्तेहपुर स्थित हजरत सैयद शाह

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
दरगाह में धूमधाम से मना उर्स

गाजीपुर, संवाददाता। नोनहरा थाना क्षेत्र के मौजा अटवा फत्तेहपुर स्थित हजरत सैयद शाह संदल चिश्ती दरगाह के के परिसर में शनिवार को पवित्र उर्स व फैजान औलिया कांफ्रेंस आयोजित करते हुए उर्स धूमधाम से मनाया गया। शुरुआत सुबह कुरानखानि से किया गया और शाम को दरगाह पर सैयद आरिफ मिया नूरुलऐनधावां शरीफ ने चादर पोशी कर शरुआत की। जिसके बाद रात जश्ने ईद मिलादुन्नबी की शुरुआत हजरत अल्लामा व मौलाना सैयद शबाहत हुसैन साहब की बला मुरादाबादी से आगाज किया गया। नात खान नजम समसी इलाहाबादी, गुलाम मुजम्मिल हुसैनी, साजिद अख्तर राजा, सेफ राजा, नदीम फैजी ,जैनुल आबेदीन, आदि ने इस महफिल में चार चांद लगाए। आयोजक मुहम्मद सदरे आलम खां ने बताया कि बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी हज़रत सैयद शाह संदल चिश्ती की दरगाह के परिसर में धूमधाम से उर्स मनाया गया। इस दौरान मैनुद्दीखान, शाह आलम खान, समीउल्लाह खान, सिराज सिद्दीकी, पप्पू सद्दीकी, शबीर खान, मोनू सिद्दिकी, बिलाल खान, शाहनवाज खान सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें