Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGrand Rudrabhishek Ceremony at Bichhudnath Mahadev Dham with 1 25 Crore Shivlings

विधि-विधान से हुआ सवा करोड़ शिवलिंगों का महारुद्राभिषेक

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बभनौली स्थित बिछुड़ननाथ महादेव धाम में तीन दिवसीय

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 25 Feb 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
विधि-विधान से हुआ सवा करोड़ शिवलिंगों का महारुद्राभिषेक

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बभनौली स्थित बिछुड़ननाथ महादेव धाम में तीन दिवसीय भव्य आयोजन में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का महारुद्राभिषेक विधि-विधान से संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम में वैदिक मंत्रों का उच्चारण, श्रद्धालुओं की अथाह भक्ति और पारंपरिक रस्मों ने वातावरण को पूर्णतया शिवमय कर दिया।

अंतिम दिन, आचार्य सोमेश परसाई के सानिध्य में भक्तों ने गंगा की पवित्र मिट्टी से शिवलिंग तैयार कर जलाभिषेक, पूजन एवं श्रृंगार आरती की, जिससे मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर आचार्य ने गुरु दक्षिणा के रूप में श्रद्धालुओं से वृक्षारोपण, कन्यादान, गौसेवा और गंगा स्वच्छता का संकल्प लेने का आग्रह किया। संयोजिका लक्ष्मीमणि शास्त्री ने बताया कि इस महारुद्राभिषेक से न केवल मानवता को, बल्कि समस्त सृष्टि के जड़-चेतन को कल्याण का आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा महाशिवरात्रि का पर्व शिव के संहारक स्वरूप के साथ-साथ उनके दयालु और करुणामयी पहलुओं का भी प्रतीक है। साध्वी नीलमणि शास्त्री ने शिवमहिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिव अनादि, अनंत, निर्विकार और सनातन देवता हैं, जिनकी आराधना से भक्तों को कष्टों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिवलिंग निर्माण मात्र एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की पुनरुत्थान और आध्यात्मिकता को जीवंत करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। इस दौरान अरुण प्रकाश सिंह, डॉ. राघवेंद्र पाठक, हरिनारायण पांडेय, मनीष सिंह, शिवाजी मिश्रा, अवधेश यादव, रामभद्र पाठक, सतीश सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें