Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGrand Mahashivratri Celebrations Ramdev Swami Narrates Shiv-Parvati Wedding at Swami Atmanand Inter College

शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए भक्तगण

Ghazipur News - भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद इंटर कालेज टोडरपुर के प्रांगण में

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 28 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए भक्तगण

भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद इंटर कालेज टोडरपुर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर हो रहे प्रवचन के दौरान गुरुवार को कथा व्यास मानस मर्मज्ञ रामदेव स्वामी ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई। कथा व्यास ने शिव विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उसकी शादी की चिंता सताने लगी। कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया।

उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार किया। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए। कथा व्यास ने विवाह प्रसंग के दौरान सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर उन्होंने शिव बरात का वर्णन इस प्रकार किए कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। दुल्हे शंकर के विचित्र बरात जैसा आज तक किसी का बरात नहीं निकला। ऐसा बरात जिसमें देवताओं से लेकर भूत प्रेत, मुख विहिन तो कोई अंग विहिन तो गधे, सियार, कुत्ते के मुख जैसे बाराती भी शामिल थे। प्रवचन संपन्न होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देर शाम तक सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में महाशिवरात्रि समारोह के आयोजन समिति के संरक्षक व प्रधानाचार्य शिवजी यादव ने आंगतुकों के प्रति आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें