योजनाओं की जानकारी देंगे वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। दिव्यांजनों के लिए शासन की ओर से चलाये जा रहे

गाजीपुर, संवाददाता। दिव्यांजनों के लिए शासन की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए दिव्यांगजन कल्याण विभाग और आजाद वेलफेयर सोसाईटी में अनुबंद्ध हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य है दिव्यांगजनों से जुड़े कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को दिव्यांग जनों तक पहुंचाना है। जिला दिव्यांजन अधिकारी पारसनाथ यादव ने बताया कि शासन की ओर से दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। हालांकि अब दिव्यांगजनों को वेलफेयर सोसाइटी की ओर से योजनाओं की दी जानकारी दी जाएगी। संस्था अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग से अनुबंद्ध हो गया है। जो भी निर्देश होगा। उसके साथ ही दिव्यांगजनों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जानकारी देने वालों में संस्था के सदस्य अनुराग पटवा सहित अन्य शामिल रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।