30 हजार परिवार को आज मिलेगा घरौनी कार्ड
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। यह घर आपका है, इसका दस्तावेज सीआरओ आयुष चौधरी के देखरेख
गाजीपुर, संवाददाता। यह घर आपका है, इसका दस्तावेज सीआरओ आयुष चौधरी के देखरेख में ' घरौनी ' बनायी गयी है। अब ग्रामीणों के पास अपने घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा। सभी तहसीलों में 30 हजार लाभार्थियों की घरौनी तैयार हो गई है। इनका वितरण 18 जनवरी को विकास भवन के समीप स्थित ऑडिटिरोयिम में कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके साथ ही सभी तहसील मुख्यालयों सहित ब्लाक के सभागार में कार्यक्रम आयोजित घरौनी का वितरण किया जाएगा।
जिस तरह कृषि भूमि के मालिकाना हक का दस्तावेज खतौनी होती है, उसकी तरह अब घरों के दस्तावेज के रूप में घरौनी होगी। स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन सर्वे कर घर चिह्नित किए गए। इसके बाद इनका मालिकाना हक तैयार किया गया है। घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज नहीं था। अब घरौनी के रूप में घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा। गांवों में घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज न होने के कारण विवादों के निस्तारण में दिक्कत आती थी, अब ऐसा नहीं होगा। घरों पर बैंक से कर्ज लेने की सुविधा रहेगी। ग्राम पंचायतों को घरों पर कर निर्धारण का अधिकार रहेगा, इससे राजस्व बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।