बाढ़ से निपटने के लिए रखे पूरी तैयारी
Ghazipur News - गाजीपुर में बाढ़ से निपटने के लिए शासन ने कार्य योजना जारी की है। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने सभी पेट्रोल और डीजल पंपों को निर्देश दिया है कि वे 5000 लीटर डीजल और 1000 लीटर पेट्रोल का...

गाजीपुर। बाढ़ से निपटने के लिए विभागीय कार्य योजना जारी किये जाने का निर्देश शासन की ओर से किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि सभी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डीजल की आवश्यकतानुसार मात्रा का रिजर्व स्टाक रखने का निर्देश दिया गया है। जनपद में संभावित बाढ़, सूखा, दैवी आपदा के तहत सभी डीजल, पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने रिटेल आउटलेट पर 5000 लीटर डीजल व 1000 लीटर पेट्रोल आरक्षित रख लें। यह आरक्षित मात्रा पम्प के स्टाक में बराबर सुरक्षित रखी जाय। जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।