कबड्डी प्रतियोगिता में वीरांगना क्लब विजयी
Ghazipur News - गाजीपुर में ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा नेहरू स्टेडियम में बालिका कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया।...
गाजीपुर। ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से नेहरू स्टेडियम में बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने कार्यक्रम की शुरुआती की। प्रतियेगिता में तीन ब्लॉक मनिहारी, बाराचवर और रतनपुरा मऊ की चार-चार टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम पुरस्कार वीरांगना क्लब साहूपर मऊ की टीम को मिला। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है। लड़कियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही है। देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं। सरकार भी लड़कियों और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कुल 12 टीमों के बीच दस मैच कराए गए। प्रथम पुरस्कार वीरांगना क्लब साहूपर मऊ, द्वितीय पुरस्कार समृद्धि रतनपुरा और तृतीय पुरस्कार नई उड़ान बाराचवर की टीम को मिला। विजेता टीमों को ग्रामीण विकास संस्थान के प्रमुख शमीम अब्बासी, प्रोग्राम मैनेजर अर्शी फातिमा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नीतू यादव और अंजलि ने किया। कमेंट्री जफर अकील, विमलेश तिवारी, धर्मेंद्र यादव ने किया। इस दौरान आमिर सिद्दकी, सबा अब्बासी समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।