15 दिन के भीतर अपात्रों को सूची से करें बाहर
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जनपदस्तरीय सतर्कता समिति की बैठक डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में

गाजीपुर, संवाददाता। जनपदस्तरीय सतर्कता समिति की बैठक डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में बुधवार को आयोजित किया गया। समिति के संयोजक जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप ने समिति के अध्यक्ष डीएम अविनाश कुमार एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों के सामने प्रचलित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। इसमें अपात्रों को सूची से बाहर करने को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित और बनवासी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर हर व्यक्ति जो पात्र है, उन्हें लाभ मिलना चाहिये। उन्होने कहा कि ब्लाकों पर बैठक आयोजित करें एवं बैठकों में अनिवार्य रूप से ग्राम पंचायत सचिवों को भी बुलवायें।
ग्राम पंचायत सचिव, जन्म, मृत्यु के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से मृतक व्यक्तियों की सूची सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से प्राप्त करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करायें। साथ ही अपात्र परिवारों की भी सूची प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी सभी अधिशासी अधिकारियों से मृतकों की सूची प्राप्त करें। 15 दिन के भीतर सभी अपात्र और मृतकों को राशन कार्ड से हटवाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।