बेटियों के जन्म पर सुकन्या समृद्धि योजना का दें उपहार: विनोद कुमार
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिले में डाक सेवा महाअभियान के पहले दिन प्रधान डाकघर में
गाजीपुर, संवाददाता। जिले में डाक सेवा महाअभियान के पहले दिन प्रधान डाकघर में रविवार को ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डाकघर अधीक्षक पीसी तिवारी ने मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार को अंगवस्त्र, पुस्तक एवं बोनसाई का पौधा भेंट कर स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया।
सहायक अधीक्षक जय गोपाल पांडे, डाक निरीक्षक सैदपुर आशुतोष कुमार, डाक निरीक्षक केन्द्रीय उपमंडल मिहिर आनंद ने संयुक्त रूप से डाक विभाग के सेवाओं जिनमें बल्क ग्राहक के लिए आकर्षक छूट, डाक घर निर्यात केंद्र, मीडिया पोस्ट, ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं, बचत बैंक योजनाएं, डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के व्यापारियों की सुगमता के लिए विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से जागरूक किया। उसके बाद आयोजित प्रेसवार्ता इस महा अभियान की पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाक विभाग के डाक सेवाओं के जन-जन तक पहुंचाने के लिए डाक जन जागरूकता वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली निकाली गई है। वैलियंट वाराणसियन की टीम ने अपने अभियान में अब तक लगभग आठ हजार से अधिक बचत खाता एवं सुकन्या समृद्धि के 462 खाते, पांच लाख से अधिक बीमा का नया प्रीमियम एवं तीन संपूर्ण सुकन्या ग्राम, तीन महिला सम्मान बचत ग्राम, तीन संपूर्ण बीमा ग्राम बनाये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बचियों के जन्म पर डाक विभाग में सुकन्या समृद्धि योजना खाता जरूर खुलवाएं। डाक विभाग में मात्र 20 रुपए वार्षिक निवेश पर दो लाख रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की सुविधा, 436 रुपए वार्षिक निवेश की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई l इस दौरान एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी, एसडीएम ज्योति चौरसिया, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह यादव, सहायक अधीक्षक डाकघर( विजिलेन्स) पल्लवी मिश्रा, अधीक्षक डाकघर पीसी तिवारी, उमंग, आनंद, राहुल सहित अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।