तीन दिसंबर से शुरू होगी विषम सेमेस्टर परीक्षा
गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कालेज में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू
गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कालेज में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होगी। इसकी जानकारी प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने दी। उन्होने बताया कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं इस बार दो दो घंटे की तीन पाली में होगी। जिसमें प्रथम सेमेस्टर सुबह आठ से दस बजे तक, तृतीय सेमेस्टर सुबह ग्यारह बजे से एक बजे तक होगी। इसके साथ ही एक पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं शाम दो से चार बजे तक होगी। इसके साथ ही संबंधित सेमेस्टर में कैरी फॉरवार्ड छात्र-छात्राओं की बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार की परीक्षाएं साथ-साथ चलती रहेगी।
प्राचार्य अभी तक किसी कारण से परीक्षा फार्म नहीं भर पाने वाले एवं जमा नहीं कर पानेवाले छात्र-छात्राओं से अपील किया है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा 23 नवंबर तक फॉर्म भरने एवं जमा करने का अंतिम तिथि जारी कर दी गयी है। इसका लाभ लेते हुए 23 नवंबर तक अपना फॉर्म भर कर जमा कर दें अन्यथा फार्म नहीं जमा करने वाले छात्र परीक्षा से वंचित हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र छात्राओं की ही होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।