Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरGhazipur Municipality Board Meeting Approves 12 Crore Development Proposals

नगर पालिका में 12 करोड़ से होगा विकास कार्य

गाजीपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद गाजीपुर की बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 21 Nov 2024 11:39 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद गाजीपुर की बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और अधिसाशी अधिकारी अमिता वरूण की अध्यक्षता और वार्ड पारिषदों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान वार्ड में साफ-सफाई सहित अन्य विकास कार्यों चर्चा हुई। बैठक में करीब 12 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव की स्वीकृत किया गया। वहीं सात सभासदों ने विकास कार्य सहित साफ-सफाई, प्रकाश सहित नगर में समिति बनाने पर विचार किया गया।

बोर्ड की बैठक में मौजूद 22 पार्षदों ने नगर की समस्या सहित होने वाले विकास कार्य का प्रस्ताव नगर अध्यक्ष और अधिसाशी अधिकारी के समक्ष रखा। वहीं नगर में विभिन्न विषयों पर समिति और अध्यक्ष बनाने पर विचार किया गया। नगर पालिका परिषद में दुकान का राजस्व कर वृद्धि और वसूली पर चर्चा हुई। बैठक में वार्ड परिषदों की ओर से मिल सात प्रस्तावों दिया गया। जिसमें साफ-सफाई, प्रकाश, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शमिल है। नगर में चल रहे अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर कार्य करा रही कार्यदायी संस्था जलनिगम शहरी के शेष धनराशि पर देने पर विचार किया गया। नगर अध्यक्ष और अधिसाशी अधिकारी के सहमित से अमृत योजना के तहज नगर पालिका परिषद गाजीपुर को मिले सात करोड़ 58 लाख में से दो करोड़ रूपया सीवर कार्य के लिए अवमुक्त करने पर मोहर लगा। इसी प्रकार नगर के 25 वार्ड में साफ-सफाई समिति, प्रकाश व्यवस्था समिति, पेयजल समिति, गृह कर समिति बनाने और समिति के अध्यक्ष चुनने पर विचार हुआ। इस दौरान सभासद सोमेस मोहन, अशोक मोर्या, शब्बन अली सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें