हर घर जल योजना की समिति बनाकर करवाएं जांच: सांसद
गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलक्ट्रेट
गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद ने हर घर जल योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की जांच कराने को समिति बनाने का निर्देश दिया। कहा कि योजना के तहत गांवों में सड़कों को मनमाने तरीके से खोदकर छोड़ दिया गया है जिसका मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। पांच साल का समय हो गया लेकिन गांवों में पानी नहीं पहुंचा है। ऐसे में एक समिति बनाकर कराए जा रहे कार्यों की जांच कराई जाए।
इस दौरान सांसद ने रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जिले के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं उसे समय पर कराया जाए। इसके साथ ही विकास योजनाओं की होने वाली बैठकों के बारे में जनप्रतिनिधियों को सूचना दी जाए जिससे वह भी शामिल हो सकें। साथ ही उन कार्यों के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दें। जमानियां विधायक ओम प्रकाश सिंह ने जमानियां में तीन सितम्बर 2023 और 12 मई 2024 को आए आंधी तुफान आपदा से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं उससे सम्बन्धित सामाग्री के अनुमोदन के सम्बन्ध में समिति को जानकारी दी।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अलग-अलग जगहों पर 11 सड़कों की निर्माण आरईएस की ओर से पूरा नहीं कराया गया है। जबकि वर्ष 2023 के दिसम्बर महीने में ही सड़कों का निर्माण पूरा करना था। सदस्यों ने कार्यदायी संस्था को दो महीने में सड़कों को पूरा करने नहीं तो केस दर्ज करने की चेतावनी दी। मुहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी ने गाजीपुर-मुहम्मदाबाद-भांवरकोल-भरौली-बलिया एनएच-30 मार्ग पर प्रतिदिन लगने वाले घंटों जाम और उसस होने वाली समस्या का मुद्दा उठाया। कहा कि बिहार से प्रतिदिन करीब एक हजार से दो हजार के बीच बड़े ट्रक, ट्रेलर और मालवाहक वाहन बिहार से भरौली, भांवरकोल, मुहम्मदाबाद होते हुए गाजीपुर आते हैं। जाम के कारण लोगों को समस्या होती है जिसका समाधान निकाला जाए। उन्होंने कहा कि चेकिंग के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारी और संविदा कर्मचारी द्वारा की जा रही अवैध वसूलों को रोकने को कहा।
बैठक के दौरान विधायक व जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के जर्जर सड़कों, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता एवं संचालन, नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी की उपलब्धता कराने को कहा। बलिया सांसद सनातन पांडेय ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के दौरान उठाई गई समस्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने एवं की जा रही कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों से ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाव बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/शहर) आदि योजनाओं पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए गए मुद्दों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने और उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को देने के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी निर्देशों का पालन जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं अधिकारियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक सैदपुर अंकित भारती, विधायक सदर जयकिशन शाहू, विधायक जंगीपुर डॉ. वीरेन्द्र यादव, विधायक जखनियां बेदीराम, एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।