गाजीपुर: खेलकूद में कुर्रा की टीम ने उसिया को तीन अंकों से हराया
क्षेत्र के लहना गांव में आयोजित नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में मंगलवार को वालीबाल का मैच उसिया और कुर्रा के टीम के बीच खेला गया। जिसमें कुर्रा ने तीन सेटों में...
क्षेत्र के लहना गांव में आयोजित नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में मंगलवार को वालीबाल का मैच उसिया और कुर्रा के टीम के बीच खेला गया। जिसमें कुर्रा ने तीन सेटों में 25-24, 26-24, 26-25 बढ़त बनाते हुये उसिया की टीम को 3-0 से हरा कर अपनी जगह फाइनल मुकाबले के लिए सुरक्षित कर ली। इस मैच के मुख्य अतिथि सपा जमानिया सभा अध्यक्ष रणजीत यादव और पूर्व पयर्टन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिह के मन्नू सिह ने सयुक्त रूप से फीता काटकर खेल की शुरुवात की और खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया।
वही खेलकूद प्रतियोगिता में पथरा और गहमर के बीच हुये कबड्डी मुकाबले में गहमर की टीम ने पथरा को 16 अंकों से हरा कर प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली। इस दौरान सपा जमानियां सभा क्षेत्र अध्यक्ष रणजीत यादव ने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों की प्रतिभा उभारने में काफी सार्थक साबित होती है। इनसे ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। पूर्व की अखिलेश सरकार ने खेलों के विकास और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर तमाम योजनाएं चलायीं। आज जरूरत है हुनरमंद खिलाड़ियों को सही प्लेटफार्म मुहैया कराने की। रेफरी की भूमिका जितेंद्र सिंह और लाइन मैन हिसामुद्दीन खा ने विभाई। जावेद एवं गोलू यादव स्कोरर रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान तारकेश्वर यादव गुड्डू, अश्वनी तिवारी, उपेंद्र यादव, अमरीश तिवारी, राजू, रमेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।