Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGhazipur Jail Provides Holy Ganga Water Bath for Inmates During Kumbh Mela

जिला कारागार के बंदियों ने किया पवित्र संगम स्नान

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिला कारागार में महाकुम्भ के पवित्र गंगा जल को मंगा कर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 21 Feb 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
जिला कारागार के बंदियों ने किया पवित्र संगम स्नान

गाजीपुर, संवाददाता। जिला कारागार में महाकुम्भ के पवित्र गंगा जल को मंगा कर बंदियों के स्नान की व्यवस्था की गई है। कारागार प्रशासन के इस नेक पहल की सभी बंदी सराहना कर रहे है। प्रयागराज में लगे महाकुम्भ में सभी लोग संगम स्नान करने जा रहे है। ऐसे में जेल प्रशासन ने जिला कारागार के बंदियों को संगम के पवित्र जल में स्नान की इक्षा को पूर्ण किया है। प्रयागराज से मंगाए गए पवित्र गंगा जल को मंत्रोचार और हवन पूजन विधि विधान से कराकर कारागार में स्नान स्थल के जल कुण्ड में पवित्र गंगा जल मिश्रित किया गया। इसमें कुल 672 बंदियों को स्नान करने की व्यवस्था की गई। जिससें समस्त बन्दी लाभान्वित हुए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर राकेश कुमार वर्मा, उपकारापाल रविन्द्र सिंह व सुखवती देवी, शिक्षाध्यापक अभय मौर्य, हेड जेल वार्डर/जेल वार्डर तथा बन्दी उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें