रौद्ररूप में गंगा, तटवर्ती इलाकों में घुसने लगा पानी
गाजीपुर के जमानियां में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे निचले हिस्सों और तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे स्थानीय...
गाजीपुर (जमानियां), हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के भयावह विभीषिका से नगर के निचले हिस्से सहित तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। गंगा नदी के रौद्र रुप से जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है। एक सेन्टीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही गंगा का जलस्तर मंगलवार दोपहर एक बजे 63.650 दर्ज किया गया है। यह बाढ़ के लेवल से अब कुछ ही नीचे है। पानी बढ़ने से तटवर्ती इलाकों के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी आ गया है जिससे लोग काफी भयभीत हो गये है। स्थानीय नगर के बलुआ घाट स्थित श्मशान घाट पूरी तरह डूब गया है तथा पानी साई मंदिर की सीढ़ियों सहित चारों तरफ से पानी से घिर गया है। इसके साथ ही रविदास मंदिर चबूतरे को छूने लगा गंगा नदी का पानी। बाढ़ आने पर घर गृहस्थी सहित पशुधन को बचाना पशुपालकों के सामने एक बड़ी चुनौती हो गई है। गंगा के तटवर्ती इलाकों में ग्राम रामपुर पट्टी, सरनाम खॉ, पाह सैयदराजा, कालनपुर, मलसा, देवरियाँ, पाह सैय्यदराजा, सब्बलपुर, मंझरीया, चितावनपट्टी, राघोपुर, जगदीशपुर व रघुनाथपुर बाड़, जीवपुर बाड़, सब्बलपुर बाड़, मतसा बाड़, देवरिया बाड़ सहित कई आबादी क्षेत्रों में बाढ़ आ जाता है। जिससे तटवर्ती इलाकों के लोगों की नजर गंगा के जलस्तर पर पैनी बनी हुई है। चिन्हित स्थानों पर बाढ़ चौकी की स्थापना कर लेखपालों को निर्देशित किया जा चुका है तथा बाढ़ शरणालय को भी क्रियाशील कर दिया गया। इस संबंध उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहा है। उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।