Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरGhazipur Election Meeting Held to Address Polling Station Issues and Suggestions

जनपद में 1621 मतदान केंद्र और 2959 बने मतदेय स्थल

गाजीपुर में, डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें 1621 मतदान केन्द्र और 2959 मतदेय स्थलों की जानकारी दी गई। मतदाता संख्या को 1500 पर सीमित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 17 Sep 2024 08:12 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें पूर्व में स्थापित मतदान स्थलों का जर्जर एवं ध्वस्त, भवन के संभाजन के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त आपत्ति और सुझाव का निस्तारण आयोग के निर्देशों के तहत कराए गये कार्यो और मतदेय स्थलों की सूची की जानकारी दी गयी। इसमें कुल 1621 मतदान केन्द्र व 2959 मतदेय स्थल की जानकारी दी गयी। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्धारित तिथि 01 जनवरी वर्ष के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आयोग द्वारा मतदेय स्थलो का संभाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सत्यापन के बाद मतदेय स्थलो पर मतदाताओ की संख्या अधिकतम 1500 करने के अब विधानसभा में परिवर्तन हुई। इसमें 373-जखनिया मे मतदान केन्द्र 261 व मतदेय स्थलो की संख्या 462 है। 374 सैदपुर मे मतदान केन्द्र 252 व मतदेय स्थल 414 है। 375 गाजीपुर मे मतदान केन्द्र 184 व 358 मतदेय स्थल है। 376 जंगीपुर मे 213 मतदान केन्द्र व 385 मतदेय स्थल, 377 जहूराबाद मे 258 मतदान केन्द्र व 442 मतदेय स्थल, 378 मुहम्मदाबाद मे 258 मतदान केन्द्र व 466 मतदेय स्थल बने है। इसके साथ ही 379 जमानियां मे 195 मतदान केन्द्र व 432 मतदेय स्थलो की संख्या है। गाजीपुर में वर्तमान मे कुल 1621 मतदान केन्द्र व 2959 मतदेय स्थलो की संख्या निर्धारित की गयी है। इसकी जानकारी होने के बाद उपस्थित राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों के द्वारा दिये गये आपत्ति व सुझाव पर हुए निस्तारण से संतुष्ट होते सहमति जतायी गयी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, ज्वांईट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय शंकर मिश्रा, कार्यालय मंत्री भाजपा राजन प्रजापति, जिला सचिव सपा पार्टी राजेश कुमार, जिला सचिव बसपा सुभाष राम सिपाही, जिला मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी नागेन्द्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख